खोदावंदपुर: पूजा समितियों को सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना जरुरी: एसडीएम, सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी 26 जनवरी को होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर खोदावंदपुर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुदीन राम ने किया.इस मौके पर एसडीएम इंजि. मुकेश कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में सरस्वती पूजा में डीजे नहीं बजेगी. अगर पूजा पंडालों में डीजे बजाने की शिकायत मिलेगी तो पूजा समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी और डीजे को भी जप्त कर डीजे संचालकों पर भी कार्रवाई होगी.उन्होंने कहा कि पूजा समितियों को पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना जरुरी है. निजी विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में भी पूजा के लिए परमिशन लेना होगा. वहीं एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूजा पंडालों में रात्रि के 10 बजे तक ही बाजा बजेगा. उसके बाद भी बाजा बजाने पर पूजा समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने कहा कि प्रतिमा का विसर्जन तालाब में ही करना होगा. बूढ़ीगंडक नदी में प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा.उन्होंने 27 जनवरी को प्रतिमा का विसर्जन कर लेने की बात कहीं. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष मोहम्मद अयूब अली, एसआई अर्चना झा, एएसआई बलबंत कुमार सिंह, बीईओ दानी राय, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, मेघौल के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, भोला पासवान, पूर्व मुखिया टिंकू राय, कृष्णदेव चौधरी, अनिल कुमार, राम पदार्थ महतो, पंसस विनोद सहनी, पूर्व उप प्रमुख नेतराम यादव, समाजसेवी अवधेश कुमार, मोहम्मद सैफी, गोपाल पासवान, वरुण कुमार, चंदन कुमार, शंकर बिहारी, सरोज कुमार, धर्मेद्र कुमार, अब्दुल कुद्दूस समेत अनेक पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओ एवं पूजा समिति के आयोजकों ने भाग लिया.