खोदावंदपुर: पुलिस प्रशासन की टीम पर जानलेवा हमला के दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी गांव में गैर मजरुआ आम रास्ता की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने गयी पुलिस प्रशासन की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया था.इस मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया था.सोमवार की बीती रात एएसआई बलवंत कुमार सिंह ने दलबल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस कांड के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. तथा दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में सागी गांव निवासी स्वर्गीय राम खेलावन महतो का पुत्र विजय कुमार महतो एवं इसी गांव के योगेंद्र महतो का पुत्र मनोज महतो शामिल हैं. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी.बताते चलें कि विगत 30 नवम्बर को प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटवाने सागी गांव गयी हुई थी. जहां पुलिस प्रशासन की टीम पर हुए हमला करने की घटना के आलोक में राजस्व कर्मचारी अमरनाथ मिश्रा के बयान पर खोदावंदपुर थाना कांड संख्या- 344/22 दर्ज किया गया था.