खोदावंदपुर: डाटा उपलब्ध नहीं होने से बरियारपुर पश्चिमी पंचायत की कई योजनाएं लंबित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा पूर्व में कई योजनाएं चयनित की गयी. इन योजनाओं में से कई योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन भी हो चुका है, परंतु लगभग आधा दर्जन योजनाएं अभी भी लंबित हैं. डाटा उपलब्ध नहीं होने के कारण ये योजनाएं पूरी नहीं हुई हैं. इस पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव ने वार्ड क्रियान्वयन समिति पर डाटा उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप लगाया है, जबकि पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने इस कार्य में पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव की लापरवाही बताया है.
पंचायत क्षेत्र में कौन कौन सी योजनाएं हैं लंबित- 
बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक में एस एच 55 मुख्य पथ के निकट कौशल चौधरी के घर से रामाशीष मल्लिक के घर तक सड़क में पीसीसी करण कार्य, पंचायत के वार्ड तीन में खखनु नोनिया के घर से वकील महतो के घर तक पथ में मिट्टी एवं ईंट सोलिंग कार्य, पंचायत के वार्ड सात में हीरो सहनी के घर से राम पवित्र सहनी के घर तक सड़क किनारे पक्का नाला निर्माण कार्य, इसी वार्ड में अनूप सहनी के घर से अमित सहनी के घर तक पथ में मिट्टी एवं ईंट सोलिंग कार्य, इस पंचायत के वार्ड दस में पीडब्लूडी सड़क से नागा बाबा खेत तक सड़क किनारे पक्का नाला निर्माण कार्य, इसी पंचायत के वार्ड 12 में एस एच 55 मुख्य पथ से शंकर महतो के घर तक पथ में मिट्टीकरण, ईंट सोलिंग एवं पीसीसी करण कार्य की योजनाएं लंबित हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन लंबित योजनाओं की प्राक्कलित राशि की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रखंड कार्यालय द्वारा पंचायत सचिव से मांगी गयी है.