खोदावंदपुर: एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर परिसर में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसकी जानकारी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए सभी एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर को सभी 6 माह से 59 माह, 6 वर्ष से 9 वर्ष एवं 10 वर्ष से 19 वर्ष और गर्भवती माता, धात्री माता, योग दंपत्ति को साप्ताहिक आयरन, फोलिक एसिड का संपूर्ण आहार के रुप में सेवन करवाने का निर्देश दिया गया है. ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एनीमिया मुक्त भारत सफल हो सके.वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि आप वैसे लाभार्थी का सूची तैयार करें, जिस लाभार्थी को आंख से कम दिखता हो तथा जिसे मोतियाबिंद का बीमारी का शक हो. वैसे लाभार्थी को सीएचसी भेजने का काम करें, ताकि उसे सदर हॉस्पिटल या जिला के चयनित प्राइवेट हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन करवाया जा सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बीसीएम दयाशंकर पासवान ने कहा कि प्रत्येक माह के 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस के रूप में मनाया जाता है. साथ ही गर्भवती माता का प्रसव पूर्व जांच भी किया जाता है. कार्यक्रम में फफौत की सीएचओ ऋचा कुमारी, बरियारपुर पश्चिमी के सीएचओ प्रवीण कुमार, यूनिसेफ बीएमपी रंजीत कुमार, बीएमइए ब्रजेश कुमार समेत अनेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.