खोदावंदपुर: आजीवन गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहे कॉमरेड शिवाकांत- राजवंशी, फफौत पंचायत के मटिहानी गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा में लोगों ने उन्हें किया याद

खोदावंदपुर/बेगूसराय। कॉमरेड शिवाकांत प्रसाद सिंह आजीवन गरीब शोषित पीड़ित लोगों के हक की लड़ाई लड़ते रहे. उन्होंने अपना सारा जीवन समाज के लिए न्योछावर कर दिया. उपर्युक्त बातें बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक सह स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने कहीं. वे फफौत पंचायत के मटिहानी गांव में शनिवार को कॉमरेड शिवाकांत प्रसाद सिंह की श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शिवाकांत सिंह आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. इस मौके पर विभूतिपुर विधायक कॉमरेड अजय कुमार ने कहा कि शिवाकांत सिंह अंतिम सांस तक लाल झंडा फहराते रहे. उन्होंने अविवाहित रहकर अपना सारा जीवन लाल झंडा के नीचे बिता दिया. वहीं पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि शिवाकांत प्रसाद सिंह पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर बेहतर ढंग से अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया. श्रद्धांजलि सभा में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस कुमार, पूर्व जिला पार्षद अरविन्द कुमार, जनवादी लेखक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ भगवान प्रसाद सिन्हा, माकपा जिला मंत्री रत्नेश झा, सुरेश यादव, संजय कुमार सुमन, सीपीआई के अंचलमंत्री उदयचन्द्र झा, अब्दुल कुदुस, नेतराम यादव, मदन कुमार, बाबू प्रसाद यादव, नन्दलाल महतो, कैलाश चौरसिया, मो इस्तियाक, भाकपा नेता जागेश्वर राय, माले नेता चंद्रदेव वर्मा, अवधेश कुमार, भाजपा नेता अजय कुमार, राजद नेता रामप्रकाश दास, चन्द्रदेव सहनी, जदयू नेता चन्द्र शेखर महतो, समाजसेवी शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, लक्ष्मेश्वर प्रसाद सिंह, अरुण प्रसाद सिंह, जयदेव कुमार सिन्टु समेत विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी अपना अपना उदगार व्यक्त किया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन राम बहादुर सुमन ने किया.