खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में जदयू नेता मनीष कुमार की अध्यक्षता में शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने के लिये एक बैठक आयोजित की गयी.जिसमें जगदेव बाबू के विचारों को जन- जन तक पहुंचाने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही दो फरवरी को प्रत्येक प्रखंड में शहीद जगदेव बाबू की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में जदयू नेता तरुण कुमार रोशन, गोपाल कुमार, विनोद महतो, इन्तखाब आलम, विकास कुमार, अरविंद कुमार, राम प्रकाश महतो, संतोष कुमार, पुनीत पासवान, प्रवेन्द्र कुमार उर्फ भोला सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.