खोदावंदपुर: वितरहित कॉलेज में दिये गये योगदान को भूलाया नहीं जा सकेगा- प्रभारी प्राचार्य, सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों को दी गयी विदाई *विभिन्न विद्यालयों में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व कॉलेज के एक व्याख्याता के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के आलोक में इन शिक्षकों के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. एमआरडी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल के गृह विज्ञान के शिक्षक डॉ शशिभूषण झा के सम्मान में महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों, शिक्षिकेत्तर, कर्मचारियों ने विदाई दी. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री झा के इस वितरहित कॉलेज में दिये गये योगदान को भूलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने अपने कार्यकाल में समय पालन, अनुशासन की शिक्षा अपने क्रियाकलाप से छात्र छात्राओं को दिया.इन्होंने कॉलेज के विकास में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई.कॉलेज परिवार इनका सदा आभारी रहेगा. इस मौके पर प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो संजय कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार सुमन, शारदानंद झा, विजय कुमार झा, अनमोल कुमार, प्रणव कुमार, कुंदन कुमार समेत अन्य शिक्षक, शिक्षिकेत्तर, कर्मचारी व छात्र छात्राएं मौजूद थे.
वहीं दूसरी ओर राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय मेघौल कई शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि इस विद्यालय से 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ मोहम्मद मुनीब आलम, शिक्षिका देव कुमारी व नीलम कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिदुलिया के प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न पूर्वे भी शामिल हैं. मुखिया ने कहा कि इन शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार आज उदास है. इन शिक्षकों के कर्तव्य पालन से पूरा मेघौल पंचायत अभिभूत है. इनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता. इन शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को किताबी ज्ञान के अलावा नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाया, जिसे छात्र छात्राओं को आत्मसात करने की जरूरत है. इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को अंग वस्त्रम, चादर, पाग, माला एवं उपहार भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक सुधांशु कुमार ने किया. समारोह को पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद सुभान, प्रभारी प्रधानाध्यापक देव कुमार भूषण, सेवानिवृत्त शिक्षक अब्दुल रकीव, युगेश्वर महतो, राजेन्द्र महतो, समाजसेवी अरुण कुमार मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर उत्क्रमित उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पन्नालाल रजक, मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर के प्रधानाध्यापक ईशा कलीम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के प्रभारी एच एम मोहम्मद अब्दुल्लाह, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय सागी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल बारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिन्दी के प्रधानाध्यापक केसरी साहू, शिक्षक महेश प्रसाद सिंह, वार्ड सदस्य पंकज कुमार, सुभाष कुमार समेत अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र छात्रा मौजूद थी.