खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को बरियारपुर प्रीमियर लीग मैच का आयोजन राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के मैदान में किया गया, जिसमें कल्याणपुर एवं सिरसी टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. इससे पूर्व आगत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया गया.इस खेल में कल्याणपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. और 16 ओवर की खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया. जवाबी पारी खेलते हुए सिरसी की टीम ने 16 ओवर की खेल में 10 विकेट पर 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. इस प्रकार कल्याणपुर की टीम ने 8 रनों से फाइनल मैच को जीत लिया. इस खेल का कप्तान कल्याणपुर टीम की ओर से रंजीत शर्मा एवं सिरसी टीम की ओर से मोहम्मद राजा थे. वहीं अंपायर की भूमिका दीपक कुमार व संजीत कुमार ने निभाई. तथा उद्घोषक का दायित्व मोनू कुमार ने संभाला. इस फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच अनिल कुमार, मैन ऑफ द सीरीज शिवम कुमार को मिला. इस मौके पर बरियारपुर पश्चिमी ग्राम कचहरी के सरपंच नवीन प्रसाद यादव, पंच रविंद्र कुमार, वार्ड सदस्य चंद्रशेखर चौधरी, गोपाल गुप्ता, ब्रजेश कुमार, समाजसेवी शंभू कुमार, सीताराम केसरी, नवीन कुमार आदि के द्वारा विजेता एवं उपविजेता को मेडल व शिल्ड भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य बालवीर कुमार, सत्यम कुमार, धर्मराज कुमार, रोहन कुमार, सुमन कुमार, भूल्ला राज, मोहम्मद वासिम आदि ने बताया कि यह मैच गत 19 जनवरी को शुभारंभ किया गया था, जो 30 जनवरी को फाइनल हो गया. इस मैच के आयोजन से युवकों में काफी उत्साह देखा गया.