खोदावंदपुर/बेगूसराय। गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को विभिन्न सरकारी व नीजी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों के कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और झंडे को सलामी दी गयी.प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुदीन राम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र में वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, बीआरसी में बीईओ दानी राय, मनरेगा कार्यालय में पीओ कुमार सुन्दरम, अंचल कार्यालय में प्रभारी अंचल निरीक्षक कुमार रजनीश, आईसीडीएस कार्यालय में बीडीओ राघवेंद्र कुमार, प्रखंड राजद कार्यालय एवं नवयुवक पूजा समिति बरियारपुर पूर्वी में बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक व स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, व्यापार मंडल कार्यालय बाड़ा में अध्यक्ष भारत भूषण, एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल में प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में निदेशक एस के सिंह, आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर में निदेशक डॉ एन के सिंह, उत्क्रमित उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय नुरुल्लाहपुर में प्रभारी एच एम पन्नालाल रजक, राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में प्रभारी एच एम अरूण कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय मेघौल में प्रधानाध्यापक सह डीडीओ मोहम्मद मुनीब आलम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाड़ा में प्रभारी एच एम मोहम्मद शाहजहाँ आलम, राजकीयकृत मध्य विद्यालय खोदावन्दपुर में प्रभारी एच एम पूनम कुमारी,बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, बाड़ा पंचायत भवन में मुखिया बेबी देवी, मेघौल पंचायत भवन में मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सागी पंचायत भवन में मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, प्रखंड कॉग्रेस कार्यालय में युवा जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. एक साथ गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को लेकर स्कूली बच्चों के अलावे आमजनों में काफी उत्साह देखा गया.
स्कूली बच्चों ने निकाली झांकी-
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को कई विद्यालयों के बच्चों ने भारत माता की झांकी निकाली. बैंड बाजे के साथ सरस्वती पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी से झांकी निकाली गयी, जो गांव का भ्रमण करते हुए महुआ टोल, नन्दीवन, एस एच 55 से तारा चौक, सर्कल चौक से चकवा होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. उसके बाद विद्यालय के निदेशक रामनंदन महतो की मौजूदगी में रोसड़ा बीडीओ अनुरंजन कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. वहीं आवासीय गुरुकुल शिक्षण संस्थान मेघौल पेठिया के बच्चों ने मुख्य पथ से खोदावन्दपुर बाजार होते हुए प्रखंड कॉलोनी से वापस विद्यालय परिसर पहुंच. उसके बाद निदेशक मिथिलेश चन्द्र झा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.वहीं आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के बच्चों ने अपने घोष दल के साथ विद्यालय परिसर से चकवा, खोदावन्दपुर गांव का भ्रमण करते हुए एस एच 55 से सीमान चौक, तारा सर्कल चौक से वापस विद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. और घोष दल के साथ विद्यालय के निदेशक राजाराम महतो ने तिरंगा फहराया, जिसे दर्शकों ने खुब सराहा.