खोदावंदपुर/बेगूसराय। शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब खोदावंदपुर के सौजन्य से गुरुवार को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर टी20 शो मैच का आयोजन किया गया, जिसमें पदाधिकारी बनाम जनप्रतिनिधि ने भाग लिया. आगत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस खेल में जनप्रतिनिधि टीम की ओर से प्रखंड प्रमुख संजू देवी और पदाधिकारी टीम की ओर से खोदावन्दपुर बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने कप्तान की भूमिका निभाई. इस मौके पर प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल के मैदान में जनप्रतिनिधि एलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. और 16 ओवर की खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर बनाया. जवाबी पारी खेलते हुए प्रशासन की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन पर ही सिमट गये. इस प्रकार जनप्रतिनिधि की टीम ने 14 रनों से मैच जीत लिया.खेल में अंपायर शिक्षक मोहम्मद तनवीर एवं शैलेंद्र कुमार ने निभाई. वहीं उद्घोषक का दायित्व प्रो मनीष कुमार व पंकज पंडित ने संभाला. शो मैच में मैन ऑफ द मैच बीडीओ खोदावंदपुर, बेस्ट बॉलर प्रखंड नाजिर राकेश रंजन, बेस्ट बैट्समैन दौलतपुर की पंचायत समिति सदस्या कुमारी मेनका की भाई आकाश कुमार, बेस्ट फील्डर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी छौड़ाही के सुजीत कुमार को मिला. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष सुदीन राम, अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, छौड़ाही सीओ विजय प्रकाश, क्रिकेट क्लब के सचिव व राजद के वरिष्ठ नेता त्रिवेणी महतो, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सागी के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी, पंसस जुनैद अहमद, बाड़ा के पूर्व मुखिया टिंकू राय, समाजसेवी जियाउर रहमान, अवधेश कुमार, मनीष कुमार, अवतंश कुमार पिंटू, सुशील कुमार आदि ने विजेता एवं उप विजेता को मेडल, शिल्ड, डायरी, कलम एवं बुके भेंटकर सम्मानित किया.
वहीं दूसरी ओर मौके पर मौजूद प्रशासन व जनप्रतिनिधि की टीम से स्थानीय लोगों ने इस खेल के मैदान में मिट्टीकरण करने एवं दो गेट समेत चारों ओर चाहरदीवारी निर्माण करवाये जाने की मांग की, ताकि लोगों को सुबह में टहलने समेत अन्य कार्यों को करने में सहूलियत हो सकें.