बेगूसराय। सोनर पट्टी मुंगेरीगंज में गत 16 जनवरी को दिनदहाड़े हुई जय माता जी ज्वेलर्स के मालिक रवि रोशन ऊर्फ रेड्डू हत्याकांड का एसपी योगेंद्र कुमार मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के समक्ष खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी रवि रोशन शहर के कई जमीन का खरीद बिक्री से जुडा हुआ था। जमीन की खरीद बिक्री को लेकर पावर हाउस गाछी टोला निवासी कंचन पासवान के साथ मनमुटाव चल रहा था। रवि रोशन का गाछी टोला निवासी कंचन पासवान के सहयोगी हनी पासवान के साथ भी विगत वर्षों से झगड़ा चल रहा था।एसपी ने बताया कि इसके बाद गाछी टोला निवासी कंचन पासवान और हनी पासवान ने मिलकर रवि रोशन को हत्या करने की साजिश रची। कंचन पासवान ने ही रेड्डू की हत्या करने के लिए हनी पासवान को हथियार उपलब्ध कराया था। कई दिनों तक मारने के लिए दुकान पर जाता था और लौट आता था, लेकिन 16 जनवरी को निशाना पर रेड्डू आ गया और हनी पासवान ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले की छानबीन चल रही है। इस मामले में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिसका अनुसंधान अभी चल रहा है। इस प्रेस वार्ता के समय सदर डीएसपी अमित कुमार और टाउन थानाध्यक्ष राम निवास भी उपस्थित थे।