खोदावंदपुर: अवैध नीजी क्लिनिक के जरिए गरीब गुरवों का किया जा आर्थिक शोषण- डॉ एस कुमार, प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। चिकित्सा के नाम पर गरीब गुरवे लोगों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. जगह जगह अवैध रुप से नीजी क्लिनिक संचालित किये जा रहे हैं, जिसे बंद करने की जरूरत है.यह बातें जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक चिकित्सा प्रकोष्ट के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस कुमार ने मंगलवार को खोदावन्दपुर में पत्रकार वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि बिना डिग्री वाले और बिना प्रशिक्षण प्राप्त किये कथित चिकित्सक भोलेभाले लोगों को अपने जाल में फसाकर उचित चिकित्सा के नाम पर आर्थिक शोषण करते हैं. बिना सर्जरी की जानकारी पाये ही ऑपरेशन भी करते हैं, जिससे कभी कभी रोगियों की जान भी चली जाती है. ऐसे निजी क्लिनिकों से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी बेगूसराय से संपर्क कर निजी क्लिनिकों के अवैध गतिविधियों की जानकारी दी थी. डीएम ने मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई का भरोसा भी दिया था. परंतु अबतक जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इन अवैध क्लिनिकों का गौरखधंधा जारी है. डॉ कुमार ने कहा कि यदि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है तो जन अधिकार पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़क पर भी उतरेगी. मौके पर राहुल प्रियंका सेना के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश कुमार मिश्र, समाजसेवी धरनीधर महतो भी मौजूद थे.