खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार को खोदावन्दपुर सीमान चौक के समीप भाकपा माले के नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डॉ समीर राज ने की.बैठक को संबोधित करते हुए माले जिला कमिटी सदस्य अजय कुमार ने कहा जब फासीवादी ताकत नफरत और बुलडोजर राज के साथ सत्ता में बने रहने के लिए भावनाओं का भयादोहन कर राजनीतिक कार्रवाई कर रही है, तब इसका सामना आजादी, बराबरी और एकजुटता से करने के लिए 15 फरवरी को पटना में आयोजित लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली और 16 से 20 फरवरी तक चलने वाले भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन की सफलता के लिए एकजुटता दिखाने की जरूरत है. साथ ही गांव के टोले मुहल्लों में सघन जन संपर्क अभियान चलाकर आमजनों को जागरूक करने का भी निर्णय लिया गया. वहीं आइसा नेता असीम आंनद ने कहा कि खोदावन्दपुर प्रखंड से सैकड़ों छात्र, युवा, मजदूर व किसानों की भागीदारी होगी. मौके पर विनय कुमार, मोहम्मद एहतेशाम, बादल कुमार, कुंदन कुमार, सोनू फर्नाज, अशफाक समेत अन्य मौजूद थे.