खोदावन्दपुर बाजार में होम हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक एण्ड पलम्बर स्टोर के खुलने से लोगों को घर बैठे मिलेगी सुविधा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की शाम खोदावन्दपुर बाजार में होम हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक एण्ड प्लंबर स्टोर का विधिवत उदघाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ राघवेंद्र कुमार एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि इस कॉम्प्लेक्स के खुलने से लोगों को उचित मूल्य पर उत्तम गुणवत्ता की गृह सज्जा की सामग्री उपलब्ध होगी. गृह सज्जा व विद्युत सामग्रियों के लिए लोगों को अब कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. इस मौके पर कनीय अभियंता सुमित कुमार, विकास कुमार, अमित राज, व्यवस्थापक राम नन्दन रजक, विपिन कुमार, समाजसेवी नवीन कुमार धर्मा, योगेंद्र चौधरी, राम नारायण महतो, दिनेश कुमार, लक्ष्मी महतो, गौतम कुमार, जगदेव रजक, वैद्यनाथ महतो सहित अनेक लोग मौजूद थे.