भारत भूषण बने खोदावंदपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करवायी गयी मतदान व मतगणना।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को दौलतपुर पैक्स अध्यक्ष भारत भूषण खोदावंदपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष चुने गये. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा को 11 मतों से पराजित किया.भारत भूषण को कुल 191 मत मिले, जबकि अवनीश कुमार वर्मा को कुल 180 मत प्राप्त हुए. तथा तीसरी प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष की पत्नी विनीता कुमारी को मात्र दो मत मिले. कुल 38 मत अवैध घोषित किए गये. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर व्यापार मंडल चुनाव में कुल 552 वोटरों में से 411 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.खोदावंदपुर व्यापार मंडल कार्यालय बाड़ा परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. उसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक व आर डब्लू डी खगड़िया के सहायक अभियंता की मौजूदगी में मतगणना प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में हुई. इस मौके पर बीईओ दानी राय, बीसीओ अमित कुमार, अपर थानाध्यक्ष अयूब अली, एएसआई मुंजीत सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. विजयी प्रत्याशी भारत भूषण उर्फ दीपक को जीत का प्रमाण-पत्र प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा दिया गया. जीत का प्रमाण-पत्र मिलते ही सैकड़ों समर्थकों ने नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष को फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया तथा उन्हें जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी.