खोदावंदपुर: रास्ता के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिला समेत तीन जख्मी, घटना सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव की।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में रास्ता के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई.जिसमें दो महिला समेत कुल तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी को उसके परिजनों ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया.जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के झा ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी गुलशन खातुन को नाजुक स्थिति देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. इस घटना में नुरुल्लाहपुर गांव के वार्ड चार निवासी मोहम्मद मोसीम के 55 वर्षीया पत्नी गुलशन खातून व उनके 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शमीम एवं मोहम्मद इस्लाम के 30 वर्षीया पत्नी इमरती खातुन जख्मी हो गया. जख्मी मोहम्मद मोसीम के पुत्र मोहम्मद शमीम ने खोदावन्दपुर पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस घटना में अपने ही पड़ोसी मोहम्मद सोऐब, मोहम्मद अलतमस, मोहम्मद रेहान, मोहम्मद साइद, सादकीन परवीन, सकिना बेगम, सीमा खातुन समेत अन्य लोगों के द्वारा लाठी, डंडा व ईंट पत्थर से हमला कर उसकी मां गुलशन खातून को गंभीर रुप से जख्मी करने की बात कहीं है. तथा उसकी मां को बचाने आयी बहन इमरती खातून के साथ भी इन लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.साथ ही गाली गलौज करते हुए इन आरोपियों ने घर की एक दीवार भी तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.