खोदावंदपुर: स्वर्ण व्यवसायी के साथ मारपीट कर 20 हजार रुपये नगद व चांदी के जेवरात छीनने का लगाया आरोप* दोनों आरोपियों ने मामले को बताया बिल्कुल झूठा व मनगढ़ंत, कहा मेरे पिता से बहला फुसलाकर लिखवा लिया घर की जमीन*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। एक स्वर्ण व्यवसायी को हथियार का भय दिखाकर मारपीट कर उससे 20 हजार रुपए नगद एवं 20 भरी पुरानी चांदी के जेवरात छीन लेने का आरोप लगाया है.पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस निवासी स्वर्गीय चंद्रदेव साह का पुत्र मिथिलेश साह है, जो खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप ज्वेलर्स की दुकान चलाता है.घटना के दौरान मारपीट किए जाने से जख्मी स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया है.पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह सोमवार की दोपहर लगभग 11 बजे बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गौरवद्धा टोला निवासी रामचन्द्र यादव के यहां से जेवर बनाने के 20 भरी पुरानी चांदी के जेवरात एवं 20 हजार रुपए लेकर अपनी बाइक से खोदावंदपुर स्थित अपनी जेवर की दुकान पर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में गोगल टोला तीन बटिया के समीप पूर्व से घात लगाए बरियारपुर पश्चिमी गांव के ढोरहाय साह के दो पुत्रों नन्दू साह एवं गोपाल साह ने पिस्तौल का भय दिखाकर उसकी बाइक रोक ली. इन दोनों युवकों ने हथियार का भय दिखाकर उसके पास से 20 हजार रुपए नगद एवं पुरानी चांदी के 20 भरी जेवरात छीन लिया. जब उसने इन बदमाशों का विरोध किया तो दोनों ने पिस्तौल की बट से उसके मुंह पर प्रहार कर घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
वहीं दूसरी ओर आरोपी युवकों नन्दू साह व गोपाल साह ने बताया कि स्वर्ण व्यवसाय मिथिलेश कुमार साह अपने भाई अजय कुमार साह की पत्नी पूनम देवी के नाम से 08-08-2020 को छह धूर दस धुरकी जमीन मेरे पिता से बहला फुसलाकर लिखवा लिया.मेरे पास इतनी ही जमीन केवाला है, जिसमें झोपड़ीनुमा घर बनाकर दोनों भाई, माता पिता व बाल बच्चों के साथ रह रहे हैं.वह अत्यंत ही गरीब है और मजदूरी कर किसी तरह परिवार चला रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता भी दिव्यांग हैं. गलत तरीके से मेरा घर बना हुआ जमीन को लिखवा लिया. यही बात को लेकर विवाद चल रहा है. मिथलेश साह द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत व मनगढ़ंत है. आरोपी दोनों भाईयों ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी मिथलेश साह ने ही आठ दस की संख्या में लठैतों को लेकर उसके घर पर आ गया. इस बात को मुहल्ला के लोगों ने भी देखा है. इन दोनों भाईयों ने बताया कि पुलिस के सरकारी नंबर पर फोन करने पर पुलिस संज्ञान नहीं लेती है. उल्टे स्वर्ण व्यवसायी के कहने पर कार्रवाई करने की धमकी भी देती है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.