बेगूसराय: अभिभावकों ने शिक्षकों को किया सम्मानित, छौड़ाही में ज्ञानोदय के शिक्षकों का हुआ सम्मान *शिक्षकों की टीम बच्चों के घर-घर जाकर विंटर भेकेशन में ले रहे छात्र-छत्राओं के नैतिक व्यवहारिक स्थिति का फीडबैक*

बेगूसराय। छौड़ाही बाजार स्थित ज्ञानोदय "ए कैरियर आँरियेण्टेड पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का अभिभावकों ने सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम तब हुआ जब विद्यालय के निदेशक सह प्राधानाचार्य अंजेश कुमार के नेतृत्व में इन दिनों भीषण ठंड व शीतलहर के मद्देनजर चल रहे विंटर भेकेशन में बच्चों के घर-घर जाकर उनके अभिभावकों, रिशतेदार से मिलकर नैतिक और व्यवहारिक फीडबैक लेकर उसमें होनेवाले सुधार के दूरगामी कोशिश किस स्तर पर किया जा सके. इसका आकलन किया जा रहा है. बताते चलें कि 26 दिसंबर से प्रारंभ हुये इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के शिक्षकों की टीम 32 गाँव का भ्रमण कर बच्चों का फीडबैक संकलित किया है. इसी कड़ी में गुरूवार को छौड़ाही गाँव में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से फीडबैक लेने पहुंचे ज्ञानोदय के शिक्षकों को अभिभावकों की ओर से चादर, माला आदि से सम्मानित किया गया. छौड़ाही के अभिभावक बबलु कुमार, महेन्द्र महतो, अशोक कुमार, सत्यम कुमार का कहना था कि बच्चों के बारे में शिक्षकों की टीम यह फीडबैक ले रही है कि आखिर बच्चे कितने बजे उठते हैं. माता- पिता, दादा- दादी बड़ो का कहना मानते हैं अथवा नहीं, स्वध्याय के लिये बैठते हैं कि नहीं, ऐसे दर्जन भर सवालों का जबाब अभिभावकों को देना पड़ता है. यह बहुत बड़ी बात है. बच्चों के प्रति अभिभावकों की जिम्मेदारी के साथ विद्यालय इस रिपोर्ट को संकलित कर छात्र को सुसभ्य और संस्कारवान बनाने का जो लक्ष्य तय किया है. वह काबिले तारीफ है. ऐसे में हम अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि जब हमारे बच्चे विद्यालय में इस मंहगाई की दौड़ में विद्यालय की ओर से मुफ्त ड्रेस, किताब, काँपी के साथ- साथ फीस भी नहीं लिया जा रहा है, तो हमलोग कम से कम विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के इस शानदार कार्य के लिये सम्मान तो करें. इसी कड़ी में अभिभावकों की ओर से छौड़ाही में शिक्षकों को सम्मानित किया गया. विदित हो कि विद्यालय छौड़ाही के 59 बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे रही है. अभिभावकों के सम्मान के अभिभुत विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाचार्य अंजेश कुमार ने कहा कि हर स्तर पर बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिये विद्यालय प्रबंधन कटिबद्ध है. अभिभावकों का यह सम्मान और भी मजबूती के साथ कर्तव्य पथ डिगे रहने के लिये हम शिक्षकों का ना सिर्फ आत्मबल बढ़ाया है, ब्लकि और अधिक जिम्मेदारी से काम करते रहने की ओर प्रेरित किया है. इस अवस पर शिक्षक अजय कुमार, अवनीत कुमार, सुशील कुमार, भोला प्रसाद विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, गौतम प्रकाश, रविश कुमार, पंकज कुमार, मो.फुलहसन, लुसी कुमारी एवं मनीषा कुमारी को अभिभावकों की ओर सम्मानित किया गया. मौके पर अभिभावक मुन्ना कुमार, संजीव कुमार, पप्पु कुमार, धीरज पौद्दार, कृष्ण कुमार, हेमंत कुमार महतो, रामशंकर महतो, सुरेश राम, ममता देवी, उमा देवी समेत दर्जनों महिला पुरूष अभिभावक मौजूद थे.