खोदावन्दपुर: जन्म मृत्यु निबंधन कार्य के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं पंचायत सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। नवजात शिशु के जन्म से संबंधित निबंधन व मृतक व्यक्ति के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के कार्य में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक सह प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अभय कुमार ने जन्म और मृत्यु उप रजिस्टार सह आंगनबाड़ी सेविका को बताया कि नवजात के जन्म के 21 दिनों की अवधि में जन्म से संबंधित रजिस्ट्रेशन का कार्य समेकित बाल विकास परियोजना के द्वारा किया जायेगा. तथा पोषक क्षेत्र में किसी व्यक्ति के मृत्यु होने पर मृत्यु के संदर्भ में रजिस्ट्रेशन व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की जिम्मेदारी मृत्यु काल के 21 दिनों के अंदर उप रजिस्टार सह आंगनबाड़ी सेविका की ही होगी.यदि इस अवधि के दौरान किसी कारणवश जन्म व मृत्यु से जुड़ा निबंधन नहीं होता है तो 21 दिनों के बाद पंचायत के पंचायत सचिव सह रजिस्टार के माध्यम से नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र व किसी मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र उनके परिजनों को निर्गत किया जा सकेगा. मौके पर बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी, पंचायत सचिव विजय शंकर पाठक, चन्द्रशेखर पासवान, राम सेवक पासवान समेत खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी.