बेगूसराय। मंगलवार को कारगिल विजय भवन के सभागार में डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज्ञान क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिप अध्यक्ष को बुलाया गया था. इस बैठक में भाग लेने के ससमय जिप अध्यक्ष कारगिल भवन में पहुंचे थे, जैसा कि उन्होंने मीडिया को बताया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की बैठक शुरू हुआ. जब मुझे बैठक शुरू होने की जानकारी मिली तो मैं पहुंचा, तो देखा ऊपर में सब लोग बैठे हुए, लेकिन कोई मुझे बैठने के लिए नहीं कहा, अंत में अपने आप को अपमानित होता देखकर अपने जिला परिषद कार्याकक्ष में वापस लौटकर आ गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि को अब कोई भेलू पदाधिकारी के द्वारा नहीं दिया जाता है. उन्होनें कहा कि आगे हम इसको लेकर ऊपर पत्राचार कर शिकायत करेगें कि जब एक जिला परिषद अध्यक्ष को कोई भेलू अधिकारी नहीं देते हैं तो आम आदमी का क्या हाल होता होगा.