खोदावंदपुर/बेगूसराय। थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में हुए लूटकांड में सामग्री ढोने के लिए उपयोग में लाया गया पिकअप गाड़ी पांच जनवरी को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. यह पिकअप भान मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के भट्ठी चौक के समीप से स्थानीय पुलिस की मदद से खोदावन्दपुर पुलिस ने बरामद किया है.इसकी जानकारी देते हुए खोदावन्दपुर थाना के एएसआई बलवंत कुमार सिंह ने बताया कि बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव निवासी स्वर्गीय अब्दुल रशीद के पुत्र मोहम्मद फूलहसन के ब्यान पर एक मामला खोदावन्दपुर थाना कांड संख्या- 110/017 दर्ज करवाया गया था, जिसमें सिरसी निवासी मोहम्मद अली हसन एवं उनके परिजनों पर दवा दुकान व घर में लूटपाट एवं मारपीट करने तथा पिकअप भान से सामान ले जाने का आरोप लगाया गया था. लूट की सामग्री ढोने वाले पिकअप गाड़ी की तलाश पुलिस को वर्षों से थी. इस पिकअप भान को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के भट्ठी चौक से बरामद किया गया है. फिलहाल बरामद पिकअप बीआर 32जीए- 2246 को राजनगर थाना परिसर में ही रखा गया है. एएसआई श्री सिंह ने बताया कि इस लूटकांड में अब पुलिस को अनुसंधान करने में सहुलियत होगी.