खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर स्वच्छता कर्मियों ने साफ सफाई कर आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. फफौत पंचायत के चकयद्दु मालपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंचायत की मुखिया उषा देवी ने स्वच्छता कर्मियों के द्वारा ग्रामीण सड़कों के दोनों ओर साफ सफाई करवाया. इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया अनिल कुमार ने बताया कि स्वच्छता कर्मी हमेशा स्वच्छता को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं और गांव के टोले मुहल्ले को साफ सुथरा कर आमजनों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर रहे हैं. वहीं पंचायत की स्वच्छता पर्यवेक्षिका वीणा देवी ने साफ सफाई अभियान के दौरान स्वच्छता कर्मियों के साथ गाँव के लोगों को भी सूखा और गीला कचरा के प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक रामा तिवारी ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सभी पंचायत में स्वच्छता ग्राही और समुदाय के सहयोग से साफ- सफाई अभियान चलाना है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम में पंचायत सचिव, संबंधित वार्ड सदस्य और स्वच्छताकर्मी समेत अन्य मौजूद थे.