खोदावन्दपुर/बेगूसराय। ओवरटेक करने के दौरान स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना शुक्रवार को बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर खोदावंदपुर पशु अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप घटी.घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और जख्मी दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.जख्मी बाइक सवार युवक की पहचान सहरसा जिला के जलेय थाना अंतर्गत गरौल गांव निवासी ललन मुखिया के 21 वर्षीय पुत्र विकास मुखिया एवं उसी गांव के रंजीत राय के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि साइकिल सवार छात्रा को बचाने में ओवरटेक करने के दौरान रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जा रहे तेज गति से स्कार्पियो सवार ने बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.जख्मी युवक ने बताया कि बसंत पंचमी को लेकर बाइक से गंगा जल लाने सिमरिया जा रहे थे, तभी घटनास्थल के समीप स्कार्पियो सवार ने बाइक में ठोकर मार दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया.