अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी को लेकर खोदावन्दपुर थाना में करवाया गुंडा परेड

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी को लेकर खोदावन्दपुर थाना परिसर में गुंडा परेड करवाया गया. इसकी जानकारी देते हुए मंझौल एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि थाने के रजिस्टर में नाम दर्ज आरोपियों का गुंडा परेड करवाया गया. उन्होंने बताया कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पहले भी गुंडा परेड करवाया गया है.उन्होंने गुंडा एक्ट में नामित आरोपितों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तुमलोग शराब खरीदने, बेचने या फिर पीने का काम कर रहे हो तो अपना रास्ता बदल लो.यदि नहीं बदलते हो तो फिर पुलिस तुमलोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.उन्होंने शराब धंधेबाजों व पियक्कड़ों को समाज के मुख्य धारा से जुड़कर सम्मान पाने की बात कहीं. साथ ही उनलोगों से अपने घर पर रहो, परिवार के साथ रहो, ऐसा अवैध कार्य क्यों करते हो, जो भागे फिरते हो.यदि तुमलोग मुख्य धारा में वापस लौट आते हो तो तुमलोगों का नाम गुंडा पंजी से बाहर कर दिया जायेगा.तुमलोग एक अच्छा नागरिक बनो और समाज में मान- सम्मान पाओ. एसडीपीओ ने अपराध नहीं करने और शराब की धंधा बंद करने से संबंधित विस्तृत चर्चा की. उन्होंने पंचायत के मुखिया, सरपंच समेत अन्य प्रतिनधियों से बातचीत कर क्षेत्र में अपराधियों और शराब धंधेबाजों पर विशेष ध्यान रखने को कहा तथा इसकी सूचना अविलंब पुलिस प्रशासन को देने की बातें कहीं.कार्यक्रम में थानाध्यक्ष सुदीन राम, पुअनि अर्चना झा, एएसआई बलवंत कुमार सिंह, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी, खोदावन्दपुर के पूर्व मुखिया राम पदारथ महतो, सरपंच प्रतिनिधि सरोज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.