बेगूसराय में अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर किया हत्या, घटना नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज वार्ड 32 स्थित सोना पट्टी की*

बेगूसराय। जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक स्वर्ण व्यवसायी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज वार्ड नंबर 32 निवासी जय माता जी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर रविंद्र प्रसाद उर्फ लालजी  का 40 वर्षीय पुत्र रवि रौशन उर्फ रेड्डू के रुप में की गयी। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी रेड्डू अपने ज्वेलर्स की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी बीच एक हथियार बंद अपराधी दुकान आ धमका और उससे बातचीत करने लगा. इसी क्रम में दुकानदार और अपराधी के बीच बकझक होने लगा। इसी दौरान अपराधी ने स्वर्ण व्यवसायी के सीने में दनादन गोली दागकर हथियार लहराते हुए चलते बना। स्वर्ण व्यवसायी रेड्डू को गोली लगने के बाद शहर के एक निजी हॉस्पिटल में ईलाज के लिए लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत धोषित कर दिया। नगर थाना की पुलिस ने मृत धोषित होने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और घटना की तफ्तीश में जुट गयी। घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी अमित कुमार, टाउन थानाध्यक्ष अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की गहन जांच पडताल करने में जुट गयी। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे भी बरामद किया है।
इस घटना के बाबत पूछे जाने पर सदर डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी में पुलिस देखकर अपराधी को पहचान करने में जुट गयी है। गोली मारने वाला अपराधी पांव पैदल ही जय माता जी ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचता है और स्वर्ण व्यवसाई रेड्डू के साथ बातचीत करने के बाद गोली मारकर पांव पैदल ही भागता है, जैसा की सीसीटीवी फुटेज में अपराधी दिख रहा है। अपराधी अकेला है और अपने मुंह में मास्क पहने हुए हैं। पुलिस उसे जल्द पहचान कर गिरफ्तार कर लेगी। घटना का कारण पुलिस अभी नहीं बता रही है। मृतक स्वर्ण व्यवसाई के पिता रविंद्र प्रसाद से पूछने पर बताया कि मुझे किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है, उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र दुकान में था और हम अपने घर के छत पर थे। इसी बीच गोली की आवाज सुने उसके बाद दुकान पर जैसे ही आए तो मेरा पुत्र गोली लगने के बाद खून से लथपथ नीचे गिरा हुआ था। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वर्ण व्यवसाई के परिजनों में कोहराम मच गया।