खोदावंदपुर: बाड़ा पंचायत की मुखिया ने सैकड़ों जरुरतमंदों के बीच बांटे कंबल व स्वेटर

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने अपने आवास पर सैकड़ों जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने बताया गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे पंचायत क्षेत्र के लगभग पांच सौ गरीब, वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के बीच गर्म कपड़ें कंबल व स्वेटर का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि गरीब गुरवे का सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. तथा कहा कि प्रत्येक वर्ष बाड़ा, मिर्जापुर, तेतराही एवं पथराहा गांव के अलग- अलग लोगों के बीच यह समाग्री वितरण किया जाता है. मौके पर अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, राजस्व कर्मचारी अमरनाथ मिश्र, समाजसेवी डॉ लुकमान, मदन झा, दीपक सहनी, सीताराम चौधरी, महात्मा राय, बालेश्वर झा, महेश मिश्र सहित अनेक लोग मौजूद थे.