खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. पांव पैदल चलकर अपनी कांवर के साथ देवघर जाने वाले कांवरियों की सेवा में लोग जुट गये हैं. कांवरिया सेवा शिविर चलकी के सदस्यों के नेतृत्व में चलकी, तेतराही, पथराहा, मसुराज, योगीडिह, सोनवर्षा, कुम्भी गांव के सैंकड़ों ग्रामीण कांवरियों की सेवा में जुट गये हैं. ये ग्रामीण कांवरियों को रात्रि के समय अपने यहां ठहरने की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके अलावे उनके शौच जाने, पेयजल एवं अलाव की व्यवस्था भी ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है. विदित हो कि मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं नेपाल के हजारों कांवरिया प्रत्येक वर्ष चलकी, मसुराज, तेतराही, योगीडिह के रास्ते पांव पैदल देवघर जाते हैं. बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण के उद्देश्य को लेकर देवघर जा रहे कांवरियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. अपने परिजनों के साथ कांवर लेकर देवघर जा रहे कांवरियों में काफी आस्था देखी जा रही है. बहुत से कांवरिया दंड प्रणाम देते हुए देवघर जाते दिख रहे हैं. जिसको देखते ही क्षेत्र के लोगों में आस्था उमड़ रही है. कांवरिया सेवा शिविर चलक, तेतराही व मसुराज के दर्जनों नवयुवकों के नेतृत्व में ग्रामीण कांवरियों की सेवा में जुटे हुए हैं. भीषण शीतलहर, ठंड व कनकनी को लेकर भी ना तो कावरियों का उत्साह घटा है. और ना ही उनकी सेवा में जुटे ग्रामीणों का ही. ग्रामीण सुबह चार बजे से ही कावरियों के लिए गर्म दूध, चाय, पानी, नाश्ता, गन्ने का रस, अलाव आदि की व्यवस्था कर रहे हैं. चलकी- मसुराज मुख्य मार्ग की साफ- सफाई भी इन ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है, ताकि पांव पैदल चलने वाले इन कांवरियों को परेशानी ना हो. ग्रामीण खुशी पूर्वक कांवरियों की सेवा कर रहे हैं. कांवरियों की सेवा से लोगों में आस्था की भावना बलवती हो रही है, जिसको देखकर कावरियों भी गदगद हो रहे हैं. कई कांवरियों ने बताया कि वे लोग भोलेनाथ को जल अर्पण करने जा रहे हैं. कांवरियों की सेवा करने वाले ग्रामीणों की मनोकामना पूर्ण हो. ऐसी कामना वेलोग बाबा भोलेनाथ से करेंगे. कांवरिया सेवा शिविर चलकी, दौलतपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण पोद्दार ने बताया कि बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण के लिए पांव पैदल देवघर जाने वाले कांवरियों की सेवा करने में समिति के सदस्यों एवं क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी खुशी मिल रही है. क्योंकि कांवरियों की सेवा करना भगवान भोलेनाथ की सेवा करने के समान है. उन्होंने बताया कि गांव के ऐसे लोग जो बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए किसी कारणवश देवघर नहीं जा पाते हैं. वह भी कांवरियों की सेवा में अपना तन-मन अर्पित कर स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. कावरियों की सेवा में जुटे लोगों की आस्था देखकर क्षेत्र में वातावरण आध्यात्मिक एवं भक्ति में हो उठा है. कांवरियों की सेवा में उपमुखिया संतोष कुमार, ग्रामीण पवन महतो, टुनटुन महतो, नंदकिशोर महतो, रामाधार महतो, अभिषेक कुमार, विजय कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, उमेश महतो, ललन कुमार, महावीर महतो, सुरेश यादव, संजय शर्मा, गौड़ी शंकर महतो, चंदन कुमार, प्रिंस यादव, धनंजय पोद्दार, संजेश कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.