खोदावंदपुर पुलिस ने 9 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शराब धंधेबाजों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. इसी कड़ी में रविवार की बीती रात खोदावंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 9 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड 14 निवासी दुखहरण दास का पुत्र ओम प्रकाश दास एवं इसी गांव के राम सुधार सिंह का पुत्र सुधीर कुमार के रुप में की गयी. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के क्रम में ओम प्रकाश दास के झोपड़ीनुमा घर से चार लीटर चुलाई देशी शराब तथा सुधीर कुमार के पक्का घर के दरवाजे पर से पांच लीटर चुलाई देशी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि अवैध महुआ शराब के साथ धराये इन युवकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों धंधेबाजों को न्यायिक अभिरक्षा में सोमवार को बेगूसराय भेज दिया गया है.