खोदावंदपुर: भागवत महतो प्राथमिक विद्यालय तारा दूरभाष केन्द्र में भवन निर्माण के लिए किया भूमि पूजन, ग्रामीणों में देखी जा रही खुशी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को फफौत पंचायत स्थित भागवत महतो प्राथमिक विद्यालय तारा दूरभाष केंद्र के भवन निर्माण के लिए निर्माण स्थल पर भूमि पूजन किया गया. इससे ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है.वर्ष 2006 में स्थापित यह विद्यालय काफी दिनों तक किराए के मकान में संचालित की जा रही थी. उसके बाद ग्रामीणों ने चन्द्रकला देवी सिंह से दो कट्ठे जमीन दान में विद्यालय को उपलब्ध करवाया. उसके बाद ग्रामीणों ने जनसहयोग से उक्त जमीन पर झोपड़ीनुमा विद्यालय एवं उसके आने-जाने का रास्ता बनवाया. और वर्षों से यह विद्यालय झोपड़ी में ही संचालित की जा रही है. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अक्सर वरीय अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाते रहें. कई वर्षों के बाद शिक्षा विभाग के अलावे अन्य वरीय अधिकारियों की ध्यान इस विद्यालय की ओर पड़ी.उसके बाद विभाग ने इस भागवत महतो प्राथमिक विद्यालय तारा दूरभाष केन्द्र में तीन कमरे एवं एक कार्यालय कक्ष निर्माण के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत 18 लाख 25 हजार रुपए आवंटित किया. भूमि पूजन के मौके पर भूमिदाता की पति संत प्रसाद सिंह, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, समाजसेवी राम गुलजार महतो, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मोहम्मद एकलाख, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद तारिक अनवर, सहायक शिक्षक अशोक कुमार पंडित, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्षा कौशल्या देवी के अलावे ग्रामीण दिनेश कुमार, अरविंद कुमार, गंगा महतो, राम नारायण महतो, दुलारचंद ठाकुर आदि मौजूद थे. तारा गांव स्थित इस प्राथमिक विद्यालय में भवन निर्माण कार्य शुरू किए जाने से ग्रामीणों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है.