खोदावंदपुर: बढ़ती शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त, लोगों ने की सरकारी अलाव की व्यवस्था का किया मांग*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पिछले कुछ दिनों से ठंढ ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. ठंढ के कारण गरीब गुरवे लोगों पर मानो संकट का पहाड़ टूट पड़ा है. लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं.बढ़ती ठंढ व कोहरे के कारण आवागमन पर भी असर देखा जा रहा है. कोहरे को लेकर हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. सरकारी अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण चौक- चौराहों पर राहगीरों व दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है. अलाव की व्यवस्था नहीं होने से गरीब गुरवे लोग ठंढ से कांपते नजर आ रहे हैं. पशुपालकों का कहना है कि ठंढ का प्रभाव मवेशियों पर भी देखा जा रहा है. ऐसे मौसम में पशुचारा की व्यवस्था करना कठिन काम होता है.क्ष्रेत्र के सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन से गरीबों के बीच कम्बल वितरण की मांग की है, ताकि किसी तरह उनकी प्राण रक्षा हो सकें.