खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती के दौरान खोदावंदपुर पुलिस को अलग-अलग जगहों से बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्थानीय पुलिस ने कुल 598 बोतल विदेशी शराब के साथ राजस्थान के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके हरियाणा नंबर की एक इंडिका कार भी जप्त कर ली. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी है.उन्होंने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान मिर्जापुर चौक के समीप एक काले रंग के इंडिका गाड़ी पुलिस को देख कर भागने लगी, तभी आशंका होने पर उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया तथा गाड़ी की तलाशी लेने के दौरान उसमें रखें 11 कार्टून में 180 एमएल का 528 बोतल के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. तथा उसका इंडिका गाड़ी भी जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान राजस्थान के अलवर जिला अंतर्गत खैरथल निवासी लोकेंद्र मिश्रा का 21 वर्षीय पुत्र कार्तिक मिश्रा एवं इसी के पड़ोसी पहेल निवासी रामजी लाल शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र राहुल शर्मा के रुप में की गयी.
वहीं दूसरी ओर फफौत गांव के मनीष कुमार के दरवाजे से पुलिस ने 180 एमएल की 70 बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया है, हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि फफौत गांव में विदेशी शराब की धंधा करने के लिए शराब लाया गया है. उक्त सूचना पर एएसआई बलवंत कुमार सिंह दलबल के साथ छापेमारी कर शराब को बरामद कर लिया गया, लेकिन धंधेबाज भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन दोनों मामलों में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. तथा राजस्थान के गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया गया.