खोदावन्दपुर: बाइक की ठोकर से दो युवक जख्मी, घटना एस एच 55 पर सीमान चौक के समीप की

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार की शाम बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर खोदावन्दपुर सीमान चौक के समीप बाइक की ठोकर से दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.जख्मी की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी निवासी रामेश्वर यादव के 42 वर्षीय पुत्र महेश यादव एवं मेघौल पंचायत के बिदुलिया निवासी नीतीश कुमार के रुप में की गयी. जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां जख्मी दोनों व्यक्ति का इलाज चल रही है. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि जख्मी महेश यादव अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ा कर आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवक उसके बाइक में ठोकर मार दिया. इस घटना में महेश व नीतीश जख्मी हो गया, जबकि नीतीश के बाइक के पीछे बैठा युवक फरार हो गया.