बेगूसराय: पचम्बा गांव से एक स्कॉर्पियो गाड़ी की चोरी, घटना सिधौल ओपी क्षेत्र की।

बेगूसराय। सिधौल ओपी क्षेत्र के पचम्बा गाँव से 20 जनवरी की रात घर के आगे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों के खिलाफ सिधौल ओपी में पीड़ित ने आवेदन देकर चोरी की गाड़ी बरामदगी करने की गुहार पुलिस से लगायी है।  सिधौल ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन  पचंमा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव की पत्नी वंदना देवी ने दी है। उसने बतायी है कि मेरे स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर BRO9R/6951 है, उन्होंने बताया कि मेरी गाड़ी में बलिया लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का सरकारी बोर्ड भी लगा हुआ है। यह गाड़ी को हम बलिया लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां भाड़े में दिए हुए थे। जिस स्कॉर्पियो गाड़ी को मेरे पति ही चलाते थे, उसी गाड़ी को अज्ञात चोरों ने घर के सामने से अहले सुबह 3 बजे सुबह में स्कॉर्पियो गाड़ी को चुराकर चोर ले भागें।