खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को ज्ञानपुंज स्टडी सेंटर मेघौल परिसर में 12वीं साइंस व आर्ट्स के छात्र छात्राओं का वार्षिक दीक्षांत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित समारोह का उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो, पत्रकार राजेश कुमार, अभिषेक सिन्हा, संस्थान के निदेशक ओम शंकर कुमार, शिक्षक राजाराम साहू व नवीन कुमार बबलू ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि मंच संचालन संस्थान के वरीय शिक्षक बमबम कुमार ने किया. इस मौके पर संस्थान के द्वारा आगत अतिथियों को उपहार भेंटकर उन्हें स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो ने कहा कि सुदूर देहात क्षेत्र में इस तरह की शिक्षण संस्थान में छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनकी प्रतिभा को निखार रही है, यह काबिले तारीफ की बात है.वहीं संस्थान के निदेशक ओम शंकर कुमार ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर इस संस्थान में छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली गयी, जिसमें प्रथम से पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले साइंस एवं आर्ट्स विषयों के बच्चों को शील्ड, मेडल, डायरी, कलम एवं कैलेंडर भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. साथ प्रतियोगिता परीक्षा के साथ- साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे से अलख जगाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित की गयी है. वहीं वरीय शिक्षक बमबम कुमार ने कहा कि इस शिक्षण संस्थान के बच्चों को बेहतर स्थान पर पहुंचाने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन किया जाता है. साथ ही भारतीय सैनिक एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं को इस शिक्षण संस्थान में निशुल्क शिक्षा दी जाती है. उन्होंने सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर पत्रकार राजेश कुमार, अभिषेक सिन्हा, शिक्षक नवीन कुमार बबलू, राजाराम साहू, देवेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार, नंद किशोर कुमार आदि ने भी अपना अपना उदगार व्यक्त किया.