खोदावंदपुर पुलिस ने फफौत गांव से पांच लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

खोदावंदपुर/बेगूसराय। स्थानीय पुलिस ने शनिवार की बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर फफौत गांव में छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाजों में फफौत निवासी स्वर्गीय युगेश्वर राय के पुत्र राम प्रवेश राय एवं उसी गांव के वासुदेव राय के पुत्र दिनेश राय शामिल है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि दिनेश राय के घर में छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाजों को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दिनेश राय पूर्व में भी शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद इनके द्वारा लगातार शराब की धंधा करने की सूचना मिल रहा था. उक्त सूचना के आधार पर एएसआई बलवंत कुमार सिंह ने दलबल के साथ छापेमारी किया गया. जहां दो धंधेबाजों को पांच लीटर देशी शराब के साथ पकड़ लिया गया.