खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीईओ दानी राय, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव मुगेंर प्रमंडल के डॉ मुकेश कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के द्वारा चादर, माला, डायरी एवं कलम भेंटकर किया गया, जबकि मंच संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शिवचंद्र प्रसाद सिंह ने किया.
वहीं विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें गत बैठक की संपुष्टि हुई और नया खाता संचालन के लिए अध्यक्ष से आदेश मांगा गया तथा विद्यालय के शैक्षणिक सुधार और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने विद्यालय में बच्चों की संख्या के अनुपात में कक्षा, शौचालय एवं पेयजल की कमी को देखते हुए नया भवन, सामुदायिक शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाये जाने की मांग स्थानीय विधायक से की, जिसके जवाब में विधायक श्री महतो ने हरसंभव विद्यालय में सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, राजद नेत्री कुमारी सावित्री देवी, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, माले नेता अवधेश कुमार, राजद नेता प्रमोद कुशवाहा, चंद्रशेखर चौधरी, वरीय शिक्षिका पूनम पूर्वे, सेवानिवृत्त शिक्षक जयनारायण महतो समेत अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद थे.