खोदावन्दपुर प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं में सफल छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। क्षेत्र के श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल में प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं में दर्जनों बच्चों ने सफलता पायी है. जिसमें अंडर 12- 60 मीटर की दौड़ में उमवि प्रखंड कॉलोनी के छात्र प्रिंस कुमार प्रथम व उमवि मेघौल के छात्र वंश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस प्रकार मवि चकयद्दु मालपुर की छात्रा प्रियांशु कुमारी प्रथम व उमवि मिर्जापुर की छात्रा आंचल कुमारी द्वितीय, 300 मीटर की दौड़ में उमवि मटिहानी कन्या की छात्र आयुष कुमार व उमवि मटिहानी की छात्रा चंदा कुमारी प्रथम, मवि तारा बरियारपुर के छात्र सचिन कुमार व उमवि की छात्रा सोनाली कुमारी द्वितीय, उमवि मेघौल कन्या के छात्र रवीश नंदन कुमार, लॉन्ग जंप में उमवि मटिहानी कन्या की छात्रा आरती कुमारी प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं उमवि मटिहानी कन्या के छात्र हिमांशु कुमार व मवि तारा बरियारपुर की छात्रा शोभा कुमारी द्वितीय, लेदर ड्यूज बॉल में उमवि बरियारपुर पूर्वी के छात्र प्रभात कुमार व उमवि चकवा की छात्रा प्रीति कुमारी प्रथम एवं बालिका लेदर ड्यूज बॉल में उमवि मेघौल शिवम कुमार व उमवि सागी हिन्दी की छात्रा नीलू कुमारी द्वितीय स्थान, 100 मीटर की दौड़ में उमवि मिर्जापुर के छात्र बादल कुमार, श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल की छात्रा असमीना कुमारी प्रथम व इसी विद्यालय के छात्र नीतीश कुमार एवं मवि तारा बरियारपुर की छात्रा बबीता कुमारी द्वितीय स्थान हासिल किया. बॉल थ्रो में मवि तारा बरियारपुर के छात्र शुभम कुमार किशन, उमवि चकवा की छात्रा कुमारी पुष्पा वर्मा प्रथम व इसी प्रतियोगिता में श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल की छात्र मोहम्मद शोएब अहमद व इसी विद्यालय की छात्रा चुनचुन कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अन्डर 14 में 100 मीटर दौड़ में उमावि मसुराज के छात्र ललन कुमार व इसी विद्यालय की छात्रा प्रतिभा कुमारी प्रथम, श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के छात्र अर्जुन कुमार व उमावि फफौत की छात्रा किरण कुमारी द्वितीय स्थान, 800 मीटर दौड़ में उमावि फफौत के छात्र मोहम्मद सरवर आलम व श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल की छात्रा मौसम कुमारी प्रथम, उमावि मसुराज के छात्र सत्यम कुमार व इसी विद्यालय की छात्रा सोनी कुमारी द्वितीय, हाई जंप में उमावि मसुराज के छात्र नीतीश कुमार व इसी विद्यालय की छात्रा शिखा कुमारी प्रथम, श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के छात्र प्रशांत कुमार द्वितीय, लॉन्ग जंप में किसान उवि तारा बरियारपुर के छात्र राममूर्ति कुमार उमावि मसुराज की छात्रा संगीता कुमारी प्रथम व श्रीदुर्गा उवि मेघौल के छात्र प्रशांत कुमार व इसी विद्यालय की छात्रा असमीना खातुन द्वितीय स्थान प्राप्त किया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र छात्राओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार, खोदावंदपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के प्रधानाध्यापक मधुसूदन पासवान, लेखापाल विनोद कुमार, शिक्षक बंधु महतो, पूर्व संकुल समन्वयक राजेश कुमार, सविता कुमारी, पूर्व बीआरपी शिवदानी पासवान आदि के द्वारा प्रशस्ति-पत्र व उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया.