खोदावन्दपुर: नारायणपुर गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने ठंड लगने से मौत हो जाने की कहीं बात

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार की अहले सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गयी. परिजनों ने ठंड लगने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो जाने की बात कहीं. अधेड़ की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक सागी पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित वार्ड आठ निवासी स्वर्गीय सरयुग राम के 48 वर्षीय नि:संतान पुत्र जगदीश राम है. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक जगदीश राम गांव के ही इंद्रकांत झा घर के समीप अचानक बेहोश होकर गिर गये, जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और मृतक को उठाकर उसके पैतृक घर ले जाया गया. इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुराहाल है. इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम ने दी है.