खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार की सुबह बाड़ा मोड़ के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर बस से ओवरटेक करने के दौरान टेम्पू सड़क किनारे पलट गयी, जिससे टेम्पू पर सवार तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि टेम्पू पर सवार कई यात्री गंभीर रूप से चोटिल हो गयें.जख्मी की पहचान दरभंगा जिला के बांगरा गांव निवासी किरे मंडल के 38 वर्षीय पुत्र श्रवण मंडल, इसी जिला के देलकी धाम के राधेश्याम मंडल के 40 वर्षीया पत्नी अन्नू देवी एवं इसी गांव के नौथनी मंडल का पुत्र श्याम कुमार के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में जख्मी के परिजनों ने बताया कि घर में एक बुजुर्ग व्यक्ति का असामयिक निधन हो गया था. उनका क्रिया कर्म करने के बाद सपरिवार अलग-अलग टेम्पू रिजर्व कर गंगा स्नान करने के लिए सिमरिया गए हुए थे. वापस लौटने के क्रम में बाड़ा मोड़ के समीप बस से ओवरटेक करने के दौरान टेम्पू सड़क किनारे पलट गयी, जिससे तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तथा कई चोटिल हो गयें. तत्क्षण सभी जख्मी को टेम्पू पर लादकर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती करवाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुस्तफा ने जख्मियों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी श्रवण को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां परिजनों ने सदर अस्पताल बेगूसराय नहीं ले जाकर उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा ले जाया गया.