खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्यालय सी डी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर स्कूली बच्चों को न केवल किताबी शिक्षा दे रहा है, बल्कि बच्चों के सर्वागीण विकास में भी इस विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस संस्थान से शिक्षा प्राप्त करने वाले दर्जनों बच्चों आज देश के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. जो गौरव का विषय है. उपर्युक्त बातें रोसड़ा बीडीओ अनुरंजन कुमार ने रविवार को क्रिसमस डे के मौके पर सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि यीशु ने दुनिया को मानवता का संदेश दिया. आज यीशु के जन्म दिवस के मौके पर उनके संदेशों को याद करने और इनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रोसड़ा बीडीओ अनुरंजन कुमार, विद्यालय के निदेशक एस के सिंह, चेयरमैन मंजू सनगही, उप प्राचार्य राम जानकी साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं केक काटकर किया, जबकि मंच संचालन शिक्षक मृत्युंजय कुमार व पूजा कुमारी ने संयुक्त रूप से की. इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सांता क्लॉज की वेश भूषा में दर्शकों का मन मोह लिया.इस मौके पर स्कूली बच्चों ने संगीत, भाषण, वाद-विवाद, कविता, नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखाया.इस विद्यालय के छात्र व कुम्भी गांव के नीतीश कुमार व नारायणपुर के छात्र नीतीश कुमार आइआइटी दिल्ली एवं चक्की ढ़ाव के छात्र चन्द्रकांत जो एनआइटी पटना में अध्ययनरत हैं. जिन्हें विद्यालय प्रबंधन की ओर से अंग वस्त्रम एवं डायरी भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की चेयरमैन, निदेशक, उप प्राचार्य के अलावे शिक्षक सचिन कुमार, भागीरथ वर्मा, संजीव कुमार, शिक्षिका रौशन खातुन, उषा कुमारी, रीना कुमारी, खुशबू कुमारी आदि ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया.