खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की दोपहर बूढ़ीगंडक नदी के फफौत पुल से आपसी विवाद में दो बच्चे की मां ने नदी में छलांग लगा ली. महिला को पानी में गिरते देख स्थानीय मछुआरों ने तैरकर उसकी जान बचा ली. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और महिला को बेहोशी हालत में उसे इलाज के लिए ई रिक्शा से नीजी क्लिनिक ले जाया गया. जहां उसकी इलाज चल रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला फफौत पुल पर अपने दोनों पुत्री को छोड़कर नदी में छलांग लगा ली.पानी से बाहर निकालने पर महिला की पहचान कर ली गयी. तब जाकर इसकी सूचना उसके पति को दिया गया. महिला की पहचान फफौत पंचायत के तारा गांव स्थित वार्ड सात निवासी शिवनंदन महतो के 30 वर्षीया पत्नी ममता देवी के रूप में की गयी. जख्मी महिला की पति ने बताया कि महिला काफी बदतमीजी है. इस तरह की घटना यह कई बार घटा चुकी है. और किसी व्यक्ति की बात भी नहीं मानती है, जो मन में होता है, वही करती है. सोमवार को भी आपसी बात को लेकर ही वे नदी में छलांग लगा ली. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने इस महिला को अर्धविक्षिप्त होने की बात बता रहे हैं.