खोदावंदपुर: बिजली की शार्ट सर्किट से मुर्गा फॉर्म में लगी भीषण आग, लाखों मूल्य की सामग्री जलकर हुई राख *घटना फफौत पंचायत के महना बांध के समीप की* *स्थानीय लोगों के अथक प्रयास एवं दमकल के सहयोग से आग पर पूरी तरह पा लिया काबू*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की सुबह फफौत पंचायत के महना बांध के समीप एक मुर्गा फॉर्म में बिजली की शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. इस घटना में फफौत गांव निवासी रामरक्षी महतो के पुत्र दीपक कुमार का मुर्गा फॉर्म धू-धू कर जल गया. आग लगने की सूचना क्षेत्र में जंगल की फैल गयी और घटनास्थल के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने तत्क्षण घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया. प्रशासन ने दमकल गाड़ी को घटनास्थल पर भेज दिया. स्थानीय लोगों के अथक प्रयास एवं दमकल के सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. इस घटना को लेकर मुर्गा फार्म के चारों ओर घंटों अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि संयोग कहिए कि इस फार्म में मुर्गा का बच्चा आने ही वाला था. अगर आज बच्चा इस फॉर्म में रहता तो इससे भी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता.
इस संदर्भ में मुर्गा फॉर्म के संचालक दीपक कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर की सुबह लगी आग से मुर्गा फॉर्म के बुरुडिंग की सारी सामग्री, इनवर्टर, बैटरी, पंखा, बर्तन, एस्बेस्टस, पानी का पाइप लाइन, पर्दा, त्रिपाल समेत लगभग तीन लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति क्षति हो गया है.