खोदावन्दपुर: मेघौल पंचायत में पम्प संचालकों की हड़ताल से पेयजलापूर्ति ठप, उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल के पम्प संचालकों की हड़ताल से मेघौल पंचायत में सोमवार की सुबह से पेयजलापूर्ति ठप है, जिससे इस पंचायत क्षेत्र के सभी 14 वार्डों में उपभोक्ताओं को पीने के लिए स्वच्छ जल नहीं मिल रहा है. यहां के लोग शुद्ध पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.
क्या है मामला-
मेघौल गांव के पम्प संचालक कन्हैया दास, राजा राम महतो, शुभम कुमार, गोविंद प्रसाद सिंह, धीरज कुमार, सोनिया कुमारी, सौरभ कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, जागो पासवान, संतोष कुमार, इंद्रकांत मिश्र, चंदन प्रसाद सिंह, विनय कुमार, गुंजन कुमारी, राम शंकर महतो, मानस कुमार, राजा कुमार आदि ने बताया कि वेलोग पिछले दो वर्षों से मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत पम्प चलाकर पंचायत के सभी वार्डों में हर घर पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं. वेलोग सरकार के गाइडलाइन के अनुसार अपना काम कर रहे हैं. परंतु विभाग के ठीकेदार द्वारा पारिश्रमिक राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. पम्प संचालकों ने बताया कि विगत दो वर्षों में अबतक ठीकेदार द्वारा मात्र सात महीने की पारिश्रमिक राशि का भुगतान ही किया गया है. पारिश्रमिक राशि नहीं मिलने से उनके परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है. पारिश्रमिक राशि की मांग ठीकेदार और विभाग से कई बार की जा चुकी है, परंतु कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं.पम्प संचालकों ने बताया कि बीडीओ को भी इस समस्याओं से अवगत करवाया गया. विवश होकर सभी पम्प संचालक सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे हैं, जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. तब तक पम्प संचालक पानी की आपूर्ति नहीं करेंगे.