खोदावंदपुर/बेगूसराय। अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गया. पहली घटना मालीपुर हरकपुरा मोड़ के समीप घटी. जहां खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा पंचायत अंतर्गत तेतराही गांव निवासी राम इकबाल यादव का पुत्र व सीएसपी संचालक मुकेश कुमार एवं उसी गांव के जयप्रकाश चौरसिया के पुत्र चंदन कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी दोनों बाइक सवार युवक का इलाज नीजी क्लिनिक में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक मुकेश कुमार यादव के रिश्तेदार के यहां से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में ही एक गन्ना लद्दी ट्रेक्टर की चपेट में आने से दोनों युवक जख्मी हो गया.
वहीं दूसरी घटना बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर खोदावंदपुर पोखर के समीप घटी. जहां लहरिया कट बाइक चालक ने पीछे से दूसरे बाइक में ठोकर मार कर भागने में सफल रहा. इस घटना में मां बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी दोनों मां बेटी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के झा ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी मां बेटी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी सीताराम शर्मा के 60 वर्षीया पत्नी सीता देवी व उनकी 25 वर्षीया पुत्री माला देवी के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में जख्मी महिला ने बताया कि 25 दिसंबर को चलकी गांव स्थित मेरे बेटी के यहां बच्चा का छठ्ठी था. उसी में बाइक से मां बेटी गये हुए थे. 26 दिसंबर को वापस अपने घर लौटने के क्रम में घटनास्थल के समीप एक बेलगाम बाइक सवार ने पिछे से मेरे बाइक में जबदस्त ठोकर मारकर भाग गया. इस घटना में मां- बेटी गंभीर रुप से जख्मी हो गयें.