खोदावंदपुर/बेगूसराय। फर्जी एनजीओ संचालक के द्वारा भू सर्वेक्षण तकनीकी प्रशिक्षण के नाम पर छात्र- छात्राओं से अवैध राशि की वसूली के विरोध में सोमवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के आइसा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. आयोजित धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले नेता अवधेश कुमार, आइसा के जिला उपाध्यक्ष समीर राज, आइसा राज्य परिषद सदस्य असीम आनन्द, सचिन कुमार, नंदन कुमार, संदीप भारती, अविनाश भारती, अभिषेक आनन्द, गोविंद, आशुतोष के अलावे संगठन से जुड़े दर्जनों छात्रों ने अमीन प्रशिक्षण के नाम पर फर्जी एनजीओ संचालक व लखीसराय जिला के नन्दीवन गांव निवासी रामदेव महतो के पुत्र शशिभूषण कुमार द्वारा खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों छात्र छात्राओं से अवैध राशि की वसूली किए जाने का आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा कि फर्जी एनजीओ संचालक द्वारा भोले भाले छात्र छात्राओं से प्रशिक्षण शुल्क के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली गयी.उन्होंने फर्जी एनजीओ संचालक पर कानूनी कार्रवाई किये जाने, पीड़ित छात्र- छात्राओं की राशि वापस लौटाने एवं प्रखंड क्षेत्र में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसकी मांग की. धरनार्थियों के शिष्टमंडल के द्वारा अपनी मांगों से समर्थित मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया.