बेगूसराय बलहा में शोकाकुल परिजनों से मिले उपेंद्र कुशवाहा, दिया न्याय दिलवाने का भरोसा

बेगूसराय। जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार की देर शाम डंडारी प्रखंड क्षेत्र के बलहा गांव पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. और इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के परिजनों को हरसंभव न्याय दिलवाने का भरोसा दिया. इससे पूर्व जदयू दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक, रजौड़ा चौक, चांदपुरा चौक समेत अन्य जगहों पर श्री कुशवाहा के काफिला को रोक-कर फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह घटना आहत होने वाली और दुख पहुंचाने वाली है, जिस दिन डेड बॉडी मिला था, उसी दिन मुझे भी घटना की जानकारी मिली थी. यह बहुत ही दुखद घटना घटी है. अगर घटना हो गयी है तो इस घटना में कौन-कौन लोग दोषी हैं, इसके लिए प्रशासन का काम है की इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर उसे सामने लाएं. मीडिया के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का उदभेदन से संबंधित जो भी कुछ कहें, उसी के आधार पर पुलिस सही से जांच करेंगे. और मुझे उम्मीद है कि इस घटना के पीछे जो भी लोग जिस रूप से जिसका भी हाथ हो, वह किसी सूरत में बचे नहीं, इसका भरसक प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि हम भी वरीय पुलिस अधिकारियों से इस मामले में गंभीरता से बातचीत करेंगे. वहीं मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने आवेदिका फूल कुमारी का भी नाम नीतीश हत्याकांड में साजिशकर्ता के रुप में दर्ज करवाये जाने की मांग की, जिसके जवाब में श्री कुशवाहा ने इसके लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दिये जाने की बात कहीं. मौके पर वरिष्ठ जदयू नेता विजेंद्र कुमार पप्पू, जिलाध्यक्ष रुदल राय, जदयू नेता व पूर्व जिला पार्षद दिलीप कुशवाहा, श्याम बिहारी वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, अरुण महतो, अवध शर्मा, मनीष कुमार, तरुण कुमार रोशन, महेश कुमार राणा, मोहम्मद जियाउल्लाह, महेश कुशवाहा, पांडव, राजीव कुमार, दिलीप महतो, दीपक कुमार, कुणाल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
बताते चले कि गत दो दिसंबर को जीडी कॉलेज बेगूसराय में अपनी पत्नी की प्रायोगिक परीक्षा दिलवाने गये युवक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जिसकी सूचना अपहृत नीतीश की पत्नी फूल कुमारी ने इस मामले में रतनपुर नगर ओपी में प्राथमिकी थाना कांड संख्या- 726/022 दर्ज करवायी थी. और 6 दिसंबर की अहले सुबह रतनपुर ओपी पुलिस ने साहेबपुरकमाल थाना पुलिस के सहयोग से रहुआ रघुनाथपुर झाड़ी से नीतीश का शव बरामद किया था. बदमाशों ने पहले उसे बेहरमी से पीटाई की उसके बाद गले में फांसी लगाकर नीतीश की निर्मम हत्या कर दिया गया. मृतक डंडारी प्रखंड क्षेत्र के कटरमाला पंचायत अंतर्गत बलहा गांव निवासी अरुण कुमार महतो का कनिष्ठ पुत्र नीतीश कुमार है.