खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी चौक स्थित अरहम हेल्थ केयर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन हाफिज नजरे आलम, डॉ ए हुसैन एवं व्यवस्थापक मोहम्मद कमाल उद्दीन ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर अरहम हेल्थ केयर के चिकित्सक डॉ अजहर हुसैन ने कहा कि मरीजों की इलाज के लिए दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से लेकर दामोदर के बीच एक भी क्लिनिक नहीं है, जिससे रोगियों को इलाज करवाने के लिए दूरी जाना पड़ता था. इसलिए मरीजों की सुविधा को देखते हुए सागी चौक पर हेल्थ केयर खोला गया है. उन्होंने कहा कि यहां सभी प्रकार के ऑपरेशन आधुनिक मशीन के द्वारा किया जायेगा. साथ ही तथा हड्डी रोग से संबंधित मरीजों का भी इलाज किया जायेगा. मौके पर समाजसेवी सिकंदर आलम, अब्दुल कुद्दूस, मोहम्मद मुकद्दर, मोहम्मद सरफुद्दीन, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद अनबारुल, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद आशिक, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद मोक्तार, मोहम्मद मोबारक समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे.