डिप्टी कलेक्टर ने खोदावंदपुर पंचायत के विभिन्न योजनाओं का किया स्थल निरीक्षण, वितरण पंजी नहीं दिखाने पर पीडीएस दुकानदार को लगायी फटकार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को डिप्टी कलेक्टर प्रभाकर कुमार सिंह एवं मंझौल डीसीएलआर मनीष भारती ने संयुक्त रूप से खोदावंदपुर पंचायत के विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पंचायत सरकार भवन खोदावंदपुर पहुंचे, जहां सभी पंजियों का गहन अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने खोदावंदपुर पंचायत क्षेत्र में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री गली नाली योजना, मनरेगा योजना का भी जांच पड़ताल किया. वहीं नल जल योजना में त्रुटि पाये जाने पर ऑपरेटर की जमकर क्लास ली तथा उपभोक्ताओं को ससमय पानी की आपूर्ति करने व पाइप व टोटी में लिकेज होने पर अविलंब उसे दुरुस्त करवाने की सख्त हिदायत दी. अधिकारियों ने राजस्व कार्यालय का भी जायजा लिया तथा विभिन्न दस्तावेजों का अवलोकन किया, उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचे, जहां परिसर की साफ सफाई, रोगी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, जांच कक्ष, उपस्थिति पंजी, ओपीडी आदि का जांच किया. तथा मौके पर मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं अधिकारियों ने पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक, दो एवं तीन के जन वितरण प्रणाली विक्रेता अशोक कुमार की दुकान का निरीक्षण करने गये. जहां पीडीएस दुकानदार द्वारा वितरण पंजी नहीं दिखाने पर उन्हें जमकर फटकार लगाई तथा स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने लाभार्थियों को ससमय खाद्यान्न वितरण करने एवं स्टॉक पंजी को दुरुस्त रखने का सुझाव भी दिया. निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर, डीसीएलआर के अलावे पंचायत के उप मुखिया कामेश्वर महतो, पूर्व मुखिया राम पदारथ महतो, वार्ड प्रतिनिधि नीरज कुमार, सुनील पटेल समेत अनेक कर्मी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.