बेगूसराय: मृतक के पिता ने अपने पुत्र नीतीश की हत्या में पुत्रवधू की बतायी संलिप्तता, मुख्यमंत्री समेत आलाधिकारियों से लिखित शिकायत कर न्याय की लगायी गुहार*

बेगूसराय। एक पिता ने अपने पुत्र की निर्मम हत्या में अपनी पुत्रवधू तथा नगर थाना कांड संख्या- 726/022 की सूचिका की पूर्ण संलिप्तता जतायी है. डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला पंचायत अंतर्गत बलहा गांव निवासी अरुण महतो ने माननीय मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीआईजी एवं बेगूसराय सदर डीएसपी को आवेदन देकर अपने पुत्र नीतीश कुमार की हत्या की घटना में अपनी पुत्रवधू फूल कुमारी की संलिप्तता बताते हुए कांड की सूचिका व पुत्रवधू के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगायी है. उन्होंने आलाधिकारियों को दिए गए आवेदन में मृतक युवक के पिता ने बताया है कि उसका पुत्र नीतीश कुमार अपनी पत्नी फूल कुमारी को प्रेक्टिकल की परीक्षा दिलवाने अपनी बाइक से पिछले 2 दिसम्बर को जीडी कॉलेज बेगूसराय गया था. वहीं पुत्रवधू का प्रेमी व प्रेमचन्द्र पंडित का पुत्र जय प्रकाश पंडित उर्फ राज कुमार ने अपने एक साथी की मदद से उसके पुत्र नीतीश कुमार का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. उसके पुत्र की लाश विगत 6 दिसम्बर को अहले सुबह मिली. पीड़ित ने बताया है कि उसकी पुत्रवधू ने अपने पति के अपहरण की घटना की सही जानकारी नहीं दी और रतनपुर नगर ओपी में फर्जी मुकदमा दर्ज कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है. पीड़ित अरुण महतो ने अपने पुत्र नीतीश कुमार की हत्याकांड में अपनी पुत्रवधू की अहम भूमिका होने की बात बतायी है.