खोदावंदपुर/बेगूसराय। अज्ञात बदमाशों ने बरियारपुर पश्चिमी गांव स्थित रामघाट के समीप हथियार के बल पर एक बजाज माइक्रो फाइनेंस कर्मी व हाईरीच ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले से उसकी पल्सर बाइक, मोबाइल, नगदी समेत अन्य आवश्यक कागजात लूट लिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवक समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चोराटभका पंचायत अंतर्गत बनहैती गांव के वार्ड 16 निवासी स्वर्गीय हरि नारायण सिंह के पुत्र नवनीश किशोर ने खोदावंदपुर पुलिस को घटना की लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है. स्थानीय पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित बजाज माइक्रो फाइनेंस कर्मी ने बताया है कि वह गुरुवार की देर शाम दौलतपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से एस एच 55 होते हुए बाड़ा पेठिया के समीप से वह बूढ़ीगंडक नदी के बांध के रास्ते वापस घर लौट रहे थे. तभी शाम करीब 7:30 बजे बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के रामघाट के निकट पूर्व से घात लगायें अज्ञात पांच बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक रोक ली. तथा बदमाशों ने उसके साथ भद्दी भद्दी गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा. ऐसा करने से उसने विरोध किया तो उसकी बीआर33एडी-1337 नंबर की पल्सर बाइक, लगभग पांच हजार रुपये नगद, दो किमती मोबाइल व दो सेम्पल सेट मोबाइल, आठ एटीएम कार्ड, दो- चार पहिया गाड़ी का ओनरबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, ऑफिस के चाभी का गुच्छा के अलावे पति- पत्नी का पेनकार्ड, आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड छीन लिया. तथा बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहा.
इसकी जानकारी देते हुए खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन छानबीन किया गया है तथा शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले का उदभेदन कर दिया जायेगा.